दिल्ली सरकार ने बताया, किस दिन घोषित होंगे 9वीं-11वीं के रिजल्ट

कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान वो छात्र ज्यादा टेंशन में है, जिनका रिजल्ट आना था, इनमें खासतौर से कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र शामिल हैं.


आपको बता दें, दिल्ली सरकार ने 4 अप्रैल, 2020 को आयोजित एक लाइव सत्र में छात्रों को सूचित किया था कि कक्षा 9वीं-11वीं के लिए रिजल्ट लॉकडाउन खत्म होने के 3 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाएगा.


दिल्ली के एजुकेशन डायरेक्टर बिनय बुशन ने एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए बताया था कि दोनों कक्षाओं के रिजल्ट लॉकडाउन खत्म होने के बाद जारी कर दिया जाएगा.


आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो 14 अप्रैल 2020 तक चलेगा. यदि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होता है तो संभावना है कि रिजल्ट 17 अप्रैल को जारी किया जा सकता है.


दिल्ली सरकार ने चल रहे कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं से निपटने के लिए लाइव सत्र आयोजित किया गया था.


Popular posts