कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. ये लॉकडाउन खुलने से ठीक एक दिन पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के शैक्षणिक कैलेंडर पर COVID -19 के प्रभाव को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.
बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने पिछले हफ्ते एकेडमिक कैलेंडर समिति की स्थापना का सुझाव दिया था ताकि एकेडमिक साइकल पर देरी के प्रभाव से निपटने के उपायों पर विचार किया जा सके.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
यूजीसी के सचिव राजेश जैन ने 6 अप्रैल को अधिकारियों को सूचित किया है कि हरियाणा विश्वविद्यालय के केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आरसी कुहाड़ की अध्यक्षता में सात सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है. जैन ने पत्र में कहा कि विशेषज्ञ समिति, के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में, 13 अप्रैल 2020 तक जल्द से जल्द ये रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंपी जाएगी.